आनंदपुरी क्षेत्र में 13 वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
आनंदपुरी बांसवाड़ा जनतंत्र की आवाज रिपोर्टर राजदीप सिंह छाजा
आनंदपुरी क्षेत्र नाबालिग का अपरहण कर दुष्कर्म के मामले में सोमवार को अपने पिता के साथ थाने में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई।प्रार्थी ने बताया कि 27 फरवरी कि दोपहर करीब 3 बजे वह अपने छोटे भाई राजू के साथ घर से गांव में ही दुकान पर घरेलू सामान लेकर वापस आ रही थी ।इस दौरान सुन्द्राव निवासी आरोपी वस्तुपाल उर्फ कालू पुत्र रमेश गरासिया पीछे से आया और उसे पकड़ लिया।बाद में चिल्लाने पर आरोपी ने उसका मुहं दबा दिया व उसके भाई को डरा कर वहां से भगा दिया ।आरोपी उसे पकड़कर रोड़ के साईड़ में निलगिरी के पेडों के पास खेतों में होकर मुझे एक मक्का के खेत मे ले गया दुष्कर्म किया नाबालिग पीड़िता ।सोमवार को रिपोर्ट दर्ज कराई।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।जिसमें रिपोर्ट थाना प्राप्त होने पर प्रकरण को जिसे अपरहण, दुष्कर्म मे दर्ज कर पीड़िता का मेडिकल परीक्षण करवाया जाकर पीड़िता के न्यायालय में धारा164 सीआरपी मे बयान करवाये गये तथा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला अधीक्षक कावेन्द्र सागर के निर्देश पर आनंदपुरी पुलिस ने मंगलवार को सुन्द्राव निवासी आरोपी वस्तुपाल उर्फ कालु को गिरफ्तार कर लिया है सीआई कपिल पाटीदार ने बताया कि आरोपी वस्तुपाल से मामले बारे पुछताछ जारी है।