वेतन और पीएफ संबधी समस्या समाधान नहीं होने पर 1 अप्रैल से कार्य का बहिष्कार करेंगे ठेके पर लगे डिस्काम कर्मी

 बांसवाड़ा राजस्थान जनतंत्र की आवाज ब्यूरो

वेतन और पीएफ संबधी समस्या समाधान नहीं होने पर 1 अप्रैल से कार्य का बहिष्कार करेंगे ठेके पर लगे डिस्काम कर्मी

कुशलगढ़ सहायक अभियंता केसी जाजोरिया को लिखित समस्या ज्ञापन देकर समस्या समाधान की मांग रखी

कुशलगढ़ उपखंड क्षेत्र के घाटा क्षेत्र के विद्युत सबसेंटर जी एस एस पर ठेके पर लगे लाइनकर्मियो ने विगत तीन माह से वेतन नहीं मिलने और विगत चार साल से पीएफ की राशि जमा नहीं होने और अन्य समस्या को लेकर कुशलगढ़ डिस्काम विभाग के सहायक अभियंता कैलाशचंद्र जाजोरिया को लिखित समस्या ज्ञापन देकर समस्या समाधान की मांग की मोहकमपुरा से दिनेश, जगदीश,करण,छोटी सरवा से प्रकाश, देवीलाल, गोविंद,पाटन से बंशीलाल,गणेश ,दिनेश ने बताया कि दी सीरसा कंपनी में ठेके पर लगकर न्यूनतम मानदेय में कार्मिक काम कर रहे हैं विगत तीन से वेतन का भूगतान नहीं होकर अनियमितता है साथ ही पीएफ की राशि भी कंपनी की और से बार बार अवगत कराने के बावजूद अब तक जमा नहीं हुई है ।समस्या समाधान नहीं होने पर 1 अप्रैल से कार्य बहिष्कार को विवश होंगे इधर सहायक अभियंता जाजोरिया ने शीघ्र समस्या समाधान हेतु आश्वस्त किया।उक्त जानकारी मोहकमपुरा जी एस एस पर कार्यरत दिनेश भूरिया ने दी।

टिप्पणियाँ