मोहब्बत नगर में कस्टम हायरिंग सेंटर का विधायक लोढ़ा ने किया लोकार्पण


 मोहब्बत नगर में कस्टम हायरिंग सेंटर का विधायक लोढ़ा ने किया लोकार्पण 


मोहब्बत नगर व वलदरा ग्राम सेवा सहकारी समिति को मिला एक एक ट्रेक्टर,किसानों को रियायती दर पर किराये पर मिलेगा 


नून (सिरोही) मोहब्बतनगर गांव में गुरूवार को सिरोही विधायक संयम लोढा के मुख्य अतिथि में ग्राम सेवा सहकारी समिति मोहब्बत नगर में कस्टम हायरिंग सेंटर का लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया। विधायक लोढ़ा ने किसानों को धरती पुत्र बताते हुए अन्नदाता बताया साथ ही किसानों हित में हमेशा तत्पर रहने का भरोसा दिलाया। इस दौरान एमडी दिनेश बोहरा ,कृर्षि उप निदेशक संजय तनेजा, मोहब्बतनगर सरपंच अर्जुनसिंह तंवर ,ब्लाॅक अध्यक्ष किशोर पुरोहित ,सहकारी समिति अध्यक्ष खीमसिह राठौड़ ,आदी ने विचार व्यक्त किये। अतिथ्यो का माला और साफा पहनाकर स्वागत किया गया। समारोह का मंच संचालन प्रसिद्ध मंच संचालक सुरेश पुरोहित जुगनू वलदरा ने किया। कस्टम सेंटर के तहत मोहब्बत नगर व वलदरा ग्राम सेवा सहकारी समिति को एक एक ट्रेक्टर समेत रोटावेटर हेरो डिस्क प्लो (तवी) सीड ड्रिल (बीज पेरना) कल्टीवेटर आदी कृर्षि उपकरण दिए जो किसानों को रियायती दर पर किराये पर मिलेगा। इस दौरान अध्यक्ष खीमसिह राठौड़ सरपंच अर्जुनसिंह तंवर, उपसरपंच महावीरसिंह देवल फुगंणी सरपंच नैनसिह राजपुरोहित ,पाडीव सरपंच देशाराम मेघवाल, बरलुट सरपंच भरत माली ,मंण्डवारीया सरपंच जोमताराम, लक्ष्मण लुहार ,हंसाराम घाॅची ,व्यवस्थापक अमृत मेघवाल, नरपतसिह चारण, सहायक निरंजन रावल मिनी ,बैंक सहायक हितेन्द्रसिह बी परमार, ईश्वर पुरोहित तंवरी ,सरपंच हिम्मताराम मेघवाल लक्ष्मण लुहार हंसाराम घाॅची बाबुलाल घाॅची, अमरसिंह राव ,वार्ड पंच चौथाराम मेघवाल ,सवाराम पंचायत सहायक, प्रवीण घाॅची ,गीरीश देवासी, पवन देवासी, किशन रावल, मुपाराम मेघवाल ,माधुसिह परमार ,जोगाराम घाॅची ,बलवंतसिह ,रामसिंह फुगंणी ,गजानंद पुरोहित रूपाराम पुरोहित, प्रवीणसिह ,आदी मौजूद रहें

टिप्पणियाँ
Popular posts