धौलपुर जिले के पुलिस लाइन में आज सर्व समाज के युवाओ ने एसपी केशर सिंह शेखावत सहित पुलिस कर्मियों का गर्मजोशी से सम्मान किया.सर्व समाज के युवाओ ने एसपी शेखावत,पुलिस अधिकारियो और पुलिस के जवानो को साफा माला पहना कर सम्मान किया।
हम आपको बता दे कि निहालगंज थाना इलाके के गड़रपुरा मौहल्ले में बीते गुरुवार को एक सिरफिरे युवक द्वारा एक युवती के घर में अवैध तमंचा लेकर पहुंचने के बाद उसने करीब डेढ़ घंटे तक हाईवोल्टेज ड्रामा किया और उसने वहां पर फायरिंग भी कर दी.लेकिन पुलिस के जवानों ने साहस का परिचय देते हुए युवक को मौके पर पकड़ लिया और उससे तमंचा छीन लिया। उसके बाद युवक को पुलिस थाने ले आई.इस मामले को लेकर आज शुक्रवार को शहर के सर्व समाज के युवाओ ने पुलिस लाइन में एसपी केशर सिंह,सदर थाना प्रभारी रमेश तंवर,कोतवाली थाना प्रभारी राजेश पाठक,निहालगंज थाना प्रभारी बाबूलाल और सिरफिरे युवक को काबू में करने वाले सभी पुलिस के जवानो का सम्मानित किया गया। इस दौरान पुलिस टीम को सम्मानित करने वाले युवकों ने कहा कि पुलिस की सक्रियता से कल बड़ी वारदात टल गई। जिसे लेकर युवाओं की ओर से पुलिस टीम का मनोबल बढ़ाने के लिए आज सम्मान समारोह किया जा रहा है।