तबादले के बाद आमजन मे भारी आक्रोश

 तबादले के बाद आमजन मे भारी आक्रोश 


✍️ दिनेश मेघवाल 

आबुरोड! आबुरोड चिकित्सालय के चिकित्सक डाक्टर एम एल हिन्डोनिया का आबुरोड से सिरोही तबादला हो गया साथ ही उन्हें सिरोही जिला चिकित्सालय मे प्रमुख चिकित्सा अधिकारी एवं कार्यालय अध्यक्ष के साथ साथ आहान एवं वितरण कि शक्तिया भी उन्हें प्रदान कि गयी है पर उनके तबादला होने पर पुरे आबुरोड ओर आसपास के क्षेत्रों से आने वाले लोग भी निराश है जेसे जेसे खबर सुन रहे हैं वेसे वेसे लोग उदास हो रहे हैं हिन्डोनिया के तबादले कि सुचना आने के बाद सोशल मीडिया के कई ग्रुपो मे उनके तबादला निरस्त किए जाने को लेकर गुहार लगाई जा रही हैं डा. हिन्डोनिया ने आबुरोड मे लम्बे समय मे रहकर आबुरोड के हर एक का दिल जीत लिया है आज भी सभी के दिलो पर राज करेंगे!

टिप्पणियाँ
Popular posts