नाली के पानी से जल मग्न हुआ कांटा बाजार राहगीर परेशान*

 *नाली के पानी से जल मग्न हुआ कांटा बाजार राहगीर परेशान*



कांटा ( चन्दौली ) चन्दौली से सटे कांटा बाज़ार में पिछले छः महीनों से राहगीरों का आना जाना दुसवार हो गया है, सरकार के स्वच्छ भारत और सुंदर भारत के मंसूबों पर पानी फिरता दिख रहा है, कोई भी अधिकारी नहीं दिया ध्यान इस बहते नाली के समस्या पर

आपको बताते चलें कि यह पूरा मामला चन्दौली के समीप स्थित कांटा का है जन्हा पर नाली का निर्माण तो हुआ लेकिन निकासी है बंद कर दी गई है जिससे की नाली जाम होने के कारण नाली का सारा पानी बाज़ार के सड़क पर और गलियों में दौड़ रहा है, जिससे गुस्साए ग्रामीणों ने आज रविवार के दिन गंदे पानी में खड़े होकर आवाज़ उठाई, और कहा कि आस पास स्कूल और मंदिर भी जिससे की स्कूल आने जाने में बच्चों को बहुत समस्याएं होती है, बच्चे इस रास्ते से जाना भी नहीं चाहते लेकिन  इसके अलावा दूसरा कोई रास्ता भी नहीं है कि दूसरे रास्ते से बच्चे बड़े बुजुर्ग आ जा सके, पिछले छः महीनों से ऐसे पड़े बंद नाली का पानी सड़क और गलियों में घूम रहा है लेकिन अभी तक किसी भी, नेता या अधिकारियों का ध्यान इस पर नहीं गया, अब देखना है क्या खबर मिलने के बाद कोई कार्यवाही इस संबंध में किया जाएगा कि इसी गंदी नाली के पानी में से ही स्कूल के बच्चे और ग्रामीण आते जाते रहेंगे ।

टिप्पणियाँ
Popular posts