वित्तीय बजट पास प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों को सूचना तक नही*

 *पालिका की बैठक में 2021-22 का वित्तिय बजट पास*


*वित्तीय बजट पास प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों को सूचना तक नही* 




*मोनू मस्तान*


रामगंजमंडी नगरपालिका में शनिवार को पालिका अध्यक्ष देवीलाल सैनी की अध्यक्षता में वित्तीय वर्ष 2021-22 की बजट की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें उपाध्यक्ष रमेश मीणा एव वार्ड पार्षद की उपस्थिति में 2021-22 का बजट प्रस्तावित किया गया । बजट में विकास कार्यो पर 28.08 करोड़ , संपत्ति वाहन क्रय , उपकरण बिजली के समान फनीचर क्रय पर 50 लाख, कर्मचारियों के वेतन भत्तों पर 979.00 लाख इसके अलावा प्रशासनिक व्वय पर 25.62 लाख सफाई व्यवस्था एव परिवहन पर 104.70 लाख , राष्ट्रीय पर्व एवं उत्सव पर 22 लाख इस प्रकार कुल 4409.96 लाख का बजट सर्वसम्मति से पालिका मंडल द्वारा पारित किया गया ।


*पालिका ईओ के द्वारा उपखंड के मीडिया पत्रकारों को रखा बैठक से दूर*




रामगंजमंडी नगरपालिका में शनिवार को हुई बैठक में नगर पालिका ईओ ने कई क्षेत्र के पत्रकारों को बैठक की सूचना ही नही दी गई। जब उन्हें मामूल है कि क्षेत्र में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े पत्रकार भी है फिर भी उन्हें कोई सूचना नही दी गई। ऐसे में बजट में कुछ झोल नजर आ रहा हैं।

टिप्पणियाँ
Popular posts