कल्याणपुरा नाथजी महाराज के भजन संध्या ओर मुर्ति स्थापना का बड़ा भव्य दो दिवसीय मेला

 कल्याणपुरा नाथजी महाराज के भजन संध्या ओर मुर्ति स्थापना का बड़ा भव्य दो दिवसीय मेला 




रानी! रानी के निकटवर्ती कल्याणपुरा गाँव मीणा समाज द्वारा संत शिरोमणी श्री श्री 1008  पिरानाथजी महाराज बगीची मे मंदिर जिर्णोद्वार एवं नवनिर्मित मुर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 24 व 25 फ़रवरी को कल्याणपुरा गाँव मे होगा समस्त मीणा समाज ने बताया कि वर्षाे से मीणा समाज कि यही मनोकामना ओर ईच्छा थी जो अब पुर्ण होने जा रही हैं जिसमे श्री पिरानाथजी महाराज, रामदेवजी पीर जिर्णोद्वार, हिंगलाज माई, शनि महाराजजी कि मुर्ति स्थापना का आगाज होगा 24 फ़रवरी को प्रातः विनायक पुजन होगा उसके बाद मोबण स्थापना, कलश यात्रा, शाम 6 बजे महायग्य होगा रात्रि 9 बजे भजन संध्या का शुभारम्भ संत कन्हेयालाल एंड पार्टी के द्वारा होगा व साथ ही मुख्य बोलियाँ चढावे का कार्यक्रम भजन संध्या के साथ होगा वही दुसरे दिन 25 फ़रवरी को सुबह नवनिर्मित मुर्ति स्थापना होगी उसके बाद महाप्रसादी का विशाल भंडारा होगा जो पुरे दिन शाम तक चलेगा वही श्री योगी माता श्री शान्तिनाथजी महाराज ने बताया कि 2 दिवसीय नवनिर्मित मुर्ति स्थापना ओर भजन संध्या, भंडारा का कार्यक्रम धुमधाम से किया जायेगा ग्रामीणो मे भी खुशी का माहौल है वही उपस्थित वोराराम मीणा, ईन्दाराम मीणा, पुनाराम मीणा, शेषाराम मीणा, सताराम मीणा, नेनाराम मीणा, अकलाराम मीणा, जोराराम मीणा, नारायणलाल मीणा, चुनाराम, बदाराम, पन्नाराम, भवरलाल आदी मीणा समाज वरिष्ठ ओर युवा लोग उपस्थित थे! 

टिप्पणियाँ
Popular posts