शिक्ष शेरनी का दुध है जो पियेगा वो दोैडे़गा --- राहुल मेघवाल

 शिक्ष शेरनी का दुध है जो पियेगा वो दोैडे़गा --- राहुल मेघवाल



 

फ़ालना! फ़ालना मे विशाल मोटीवेशन सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमे ताराचंद सोलंकी बाबुलाल बावल राजाराम डांगी नवाराम शिवतलाव भुराराम रांगी हिम्मत रांगी कोसेलाव पुखराज गुर्जर कगडी मानाराम राठौड चेलाराम जसवंत भारद्वाज सोनल गलथनी शेषमल परिहार पुर्व बेंक मेनेजर आदिं ने मालाओ व साफे से स्वागत किया कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सिद्धार्थ भारद्वाज डॉक्टर नरेश भारद्वाज PHC बाँकली, ज्ञान ज्योति संस्थान उदयपुर के इन्जीनियर राहुल मेघवाल, मेघवाल शिक्षा संस्थान दिल्ली अध्यक्ष नारायण राठौड, मेघवाल विकास संस्थान तहसील बाली अध्यक्ष नेमाराम माधव, पुर्व जिला शिक्षा अधिकारी विजयराज बावल, भूराराम डांगी मेघवाल विकास संस्थान 44 पट्टा प्रधानाचार्य लीला चौहान, पुजा डेन्टल होस्पीटल देसुरी व दंतरोग विशेषज्ञ डॉ. पुजा रिन्ड़र, अंजू आदरा आदी थे कार्यकम के लिये कैलाश बावल, केसाराम पारँगी पुर्व व्याख्याता धन्नाराम विराईस हेमंत कृष्णा आदरा आदी ने सहयोग किया मुख्य अतिथि दिनेशराय सपेला मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया की छात्र छात्राओ को लक्ष्य निर्धारित कर सतत मेहनत कर अध्ययन करना चाहिये कार्यक्रम के मुख्य अध्यक्ष पुर्व जिला कलेक्टर बी.आर ने बताया विधार्थियो को लक्ष्य निर्धारित कर कडी मेहनत की जरुरत है पैसो के अभाव में गरिब विद्यार्थीओ को शिक्षा की कमी महसूस होने देंगे बिना मेहनत और लग्न मेहनत के बिना कुछ हासिल नही होगा यदि आपको कही सलेक्ट होना हैं तो आपको 100 मे से 10 की गिनती मे आना होगा आपको नकारत्मक को त्यागना होगा ओर अपनी मानसिकता ओर शारिरीक दक्षता को बढ़ाना होगा !

टिप्पणियाँ
Popular posts