आनंदपुरी उपखंड क्षेत्र के मड़कोला मोगजी में अधूरे होस्टल को देख जिला प्रमुख ने जताई नाराजगी

 आनंदपुरी उपखंड क्षेत्र के मड़कोला मोगजी में अधूरे होस्टल को देख जिला प्रमुख ने जताई नाराजगी



आनंदपुरी बांसवाड़ा जनतंत्र की आवाज रिपोर्ट राजदीप सिंह छाजा

 आनंदपुरी पंचायत समिति के मड़कोला मोगजी मे बालिका होस्टल और प्राथमिक स्कूल में चल रहे निर्माण कार्य गुरुवार को जिला प्रमुख रेशम मालवीया ने निरीक्षण किया।जहां अधूरे होस्टल को देखकर फटकार लगाई और ठेकेदार और अधिकारियों को फोन कर निर्माण कार्य में गुणवत्ता युक्त सामग्री का उपयोग करने के निर्देश दिए।इस बालिका होस्टल का शिलान्यास मुख्यमंत्री के द्वारा 25जून2019 को किया गया था। बालिका होस्टल का निर्माण 1.76करोड़  और प्राथमिक विद्यालय 72 लाख रुपए से बन रहा है।इस दौरान प्रधान हरिशंकर देवतरा, पूर्व सरपंच दिनेश पारगी, तथा ग्रामीण भी मोजूद रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts