पुलवामा हमले के दोषियों को आज तक सजा नहीं मिलना दुखद ओर पीड़ादायक --- जोशी

 पुलवामा हमले के दोषियों को आज तक सजा नहीं मिलना दुखद ओर पीड़ादायक --- जोशी


आबुरोड! कांग्रेस जनप्रतिनिधियो ने पुलवामा हमले की पुण्य तिथि पर जवानो को श्रधांजलि अर्पित कर याद किया कांग्रेस आई टी सेल के संयोजक किशन परिहार ने बताया की पुलवामा हमले की पुण्य तिथि के अवसर पर आज प्रातः नगर कांग्रेस कार्यालय पर नगरपालिका पार्षदों पार्टी पदाधिकारियों ओर कांग्रेसजनों की सयुक्त श्रधांजलि सभा नगरपालिका की पूर्व अध्य्क्ष  संतोष राठौर जिला उपाध्यक्ष राजेश गहलोत नगर अध्यक्ष अमित जोशी एवं जिला प्रवक्ता ललित सिंह सांखला के सानिध्य में आयोजित कर पुलवामा हमले में देश के शहीद हुए जवनो को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा की पुलवामा हमले के दोषियों को आज तक सजा नहीं मिलना दुखद ओर पीड़ादायक हे नगर कांग्रेस के प्रवक्ता एवं उपाध्यक्ष यासीन पठान ने बताया कि कश्मीर के पुलवामा में सैनिकों पर हुए हमले में सीआरपीएफ के जवानों की सहादत को सलाम करते हुए शहीद जवानों को दो मिनट का मोन रख याद किया गया इस अवसर पर नगर पालिका पार्षद कैलाश माली जिला उपाध्यक्ष राजेश गहलोत वरिष्ठ कांग्रेसी के के मिश्रा जिला प्रवक्ता ललित सिंह सांखला  सेवादल सचिव गजेंद्र काग पार्षद अवनि जोशी ओर जिला कांग्रेस के महामंत्री दिलीप शर्मा ने घटना के दोषियों को आज तक सजा नहीं मिलने पर रोष प्रकट किया इस अवसर पर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष हाजी वजीर पठान सेवादल कांग्रेस अध्यक्ष सुरेन्दर छावरा यूथ कांग्रेस की सातपुर इकाई के सचिव हैदर पठान महिला कांग्रेस की प्रदेश महामंत्री अर्चना शर्मा जिला कांग्रेस के महामंत्री हाजी नूर मोहम्मद मोहम्मद शरीफ नगर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अकरम अशरफी कमल मिश्रा मंत्री सुनील खोत वरिष्ठ कांग्रेसी कमल मिश्रा सतनारायण शर्मा जिला कांग्रेस सचिव दिलीप शर्मा  हरिओम शर्मा डिम्पल राठौर उपाध्यक्ष यासीफ पठान पार्षद सुमित जोशी उपाध्यक्ष अब्दुल कयूम जिला प्रवक्ता ललित सिंह सांखला सहित दर्जनों पार्टी पदाधिकारी उपस्थित थे ! 


टिप्पणियाँ
Popular posts