झुंझुनूं।राज्यस्तरीय जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता में झुंझुनूं जिले की जूनियर बालिका कबड्डी टीम ने जीता कांस्य पदक,

 झुंझुनूं।राज्यस्तरीय जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता में झुंझुनूं जिले की जूनियर बालिका कबड्डी टीम ने जीता  कांस्य पदक,




47 वी जूनियर बालिका- बालक कबड्डी  प्रतियोगिता जालौर सांचौर में 25 फरवरी से 28फरवरी तक आयोजित हुई, कबड्डी प्रतियोगिता में    झुंझुनूं जिले की बालिका कबड्डी टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक व 22222 का नगद पुरस्कार राशि जीती, सम्मान समारोह में राजस्थान कबड्डी संघ के अध्यक्ष तेजस्वी सिंह गहलोत के मुख्य अतिथि व जालौर कबड्डी संघ के पदाधिकारियों ने टीम का सम्मान किया। टीम प्रभारी सुश्री शर्मिला, टीम कोच सुरेश कुमार शारीरिक शिक्षक मंडावरा व कबड्डी कोच विजेंद्रसिंह बिजारणियां थे।कांस्य पदक जीतने पर जिला कबड्डी संघ,झुंझुनूं व खेल प्रेमियों ने बधाई दी।

टिप्पणियाँ
Popular posts