प्रदेश के एमपी गुजरात सीमावर्ती कुशलगढ़ में प्रतिभाओ का बेराजगारों के लिए जोश, जूनून और जज्बा

 कुशलगढ़ बांसवाड़ा से जनतंत्र की आवाज रिपोर्टर जगदीश चावडा

प्रदेश के एमपी गुजरात सीमावर्ती कुशलगढ़ में प्रतिभाओ का बेराजगारों के लिए जोश, जूनून और जज्बा





पूरे संभाग में जनजाति समाज की सबसे पहली व अनूठी निःशुल्क कोचिंग की पहल

कुशलगढ तहसील के सभी कर्मचारियों ने मिलकर बेरोजगार भाईयों की मदद हेतू नि:शुल्क कौचिंग जो कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतू चलाया जा रहा है जिसे पिछले 2 वर्ष यानी सितम्बर 2019 से चलाया जा रहा था जिसे कोरोना की वजह से बंद करना पडा था जो अब पुन:फरवरी माह से कोरोना गाईड लाईन की पालना करते हुए चलाया जा रहा है...जिसमें..कालेज प्रोफेसर, प्रिन्सिपल,आरएएस,आईएस, शिक्षाधिकारी, व्याख्याता, द्वितीय, तृतीय श्रेणी अध्यापक मिलकर चला रहे हैं...सभी कर्मचारी समाज के सहयोग से निर्मित समाज के भवन भील समग्र विकास परिषद कुशलगढ में अपने राजकीय दायित्व निभाने के बाद शेष बचे समय में अपने ही समाज के निर्धन परिवारों के बेरोजगार भाईयों के लिये सेवाए देते हैं...उन्हे कौचिंग में पढाते हैं जो प्रत्यक्ष सेवा नहीं दे पाते वे आर्थिक या संसाधनों को मुहैया करवाकर अपनी सामाजिक जिम्मेदारी व समाज सेवा में भागीदारी तय करते  हैं...कुशलगढ जैसे पिछडे क्षैत्र में अशिक्षा का बहुत अंधियारा है ऐसे क्षैत्र में इस तरह की पहल अनुकरणीय है पिछडे समाज के लिये...जहां ऐसे परिवारों से निकले बच्चे मंहगी कौचिंगे नहीं कर सकते हैं...ऐसे में पूर्णत: नि:शुल्क कौचिंग वो भी पूरे पाठ्यक्रम व विषयाध्यापन को ध्यान में रखकर फैकल्टी उपलब्ध करवाना बेरोगारों के लिये तो वरदान साबित हो रही है...

वर्तमान में ये लेते हैं रोजाना निःशुल्क कक्षाएं

 रमिला डिन्डोर प्राधानाचार्या, दो ऐसोसीएट प्रोफेसर लक्ष्मण लाल परमार,कल्याण मल सिंगाडा ,रतन सिंह मईडा राज्य कर अधिकारी, सब्बू रावत एसीबीईओ,संजय लूणावत प्रधानाचार्य संस्थापक निःशुल्क कोचिंग उदयपुर,कचरु लाल गारी प्रधानाचार्य 5 व्याख्याता लालसिंह मईडा ,भानु प्रताप मईडा,सुखलाल डामोर,मांगीलाल वसुनिया,बदेसिंह डामोर 14 वरिष्ठ अध्यापक सुभाष मईडा, कल्याण सिंह डामोर, राकेश डामोर, दल्ला डामोर, विकेश कामोल,सुभाष यादव, राकेश पारगी, लालसिंह मुनिया,विजय पटेल, दिलीप सिंह पारगी,उमेश डामोर,कैलाश अड,गलिया कटारा,राजेंद्र डामोर एक द्वितीय श्रेणी शा.शि. व 11 तृतीय श्रेणी अध्यापक प्रेमसिंह कटारा, नरेश गणावा,राजीव डिंडोर, राकेश सुरावत, राजेश मुनिया, राजेश सुरावत,वालसिंह मईडा, मुकेश चनाना,कैलाश लासुण विजय सिंह खड़िया व सुखराम वसुनिया

टिप्पणियाँ
Popular posts