चेचट बस स्टैंड रावतभाटा रोड पर लगता है आए दिन जाम, जिम्मेदाराें का ध्यान नहीं*

 *चेचट बस स्टैंड रावतभाटा रोड पर लगता है आए दिन जाम, जिम्मेदाराें का ध्यान नहीं*




चेचट कस्बे में बस स्टैंड रावतभाटा रोड पर आए दिन जाम की स्थिति पैदा होती है, लेकिन जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। ऐसे में आमजन और वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हाट के दिन तो आलम ये होता है कि यहां से वाहन तो छोड़ो पैदल भी निकलना तक मुश्किल हो जाता है।इस समस्या को लेकर कई बार पुलिस थाने में सीएलजी सदस्यों द्वारा बात रखी जा चुकी है, लेकिन आश्वासनों के अलावा बात आगे नहीं बढ़ पाई। यहां से गुजरने वाले भारी वाहन कोटा स्टोन के भरकर निकलते साथ में दिन भर टैक्टर वाले रोड पर खडे करकर इधर उधर निकल जाते हैं। प्रशासन का किसी भी प्रकार का डर नहीं रहता। जिसको जहां जगह सडक पर दिखाई देती वो वहां पर साधन खडा कर देते हैं।पुलिस द्वारा इसमें रुचि नहीं दिखाई। ऐसे में जाम में फंसने पर लोग भला-बुरा कह रहे हैं। लोगों ने बताया कि जाम के कारण आधे घंटे से ज्यादा समय बेकार जाता है। यह रोड स्टेट हाइवे होने के साथ ही चेचट कस्बे में कोटा स्टोन की माइंसों के कारण पहले ही ओवरलोड रहता है। ऐसे में अव्यवस्थाओं ने यहां के लोगों को परेशान कर दिया है। कुछ वर्ष पहले रामद्वारे के पास एक बाइक कोटा स्टोन के ट्रक के नीचे आने से एक बालिका की घटनास्थल पर मौत हो चुकी है। इसके बाद भी जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं।

टिप्पणियाँ
Popular posts