नवनियुक्त यूथ कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष का किया स्वागत
आबुरोड! आज मेघवाल समाज विकास संस्थान आबूरोड द्वारा बैठक का आयोजन किया गया तरतोली सामुदायिक भवन मैं जिसमें नवनियुक्त यूथ कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष चेतन चौहान का समाज द्वारा साफा माला पहनाकर बहुमान किया गया एवं आगामी समाज द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह एवं समाज का छात्रावास बनाने को लेकर विचार विमर्श किया गया इस अवसर पर मेघवाल समाज विकास संस्थान के अध्यक्ष विष्णु गहलोत युवा मेघवाल महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष गणपत मेघवाल रमेश परमार कैलाश डांगी राजू परमार हरीश परमार जगदीश परमार छोगाराम नारायणलाल ओटाराम बामणिया उकाराम परमार छगनलाल परिहार कपूर चन्द कुंदन चौहान जसवंत रोहिन शिवलाल समाज बंधु उपस्थित रहे !