जयपुर नांगल जैसा बोहरा की कॉलोनी श्याम विहार 6 मैं सरकार द्वारा स्वीकृत नलकूप में से 15 दिन से पानी की सप्लाई मोटर खराब हो जाने के कारण नहीं हो पा रही है तथा नाही मोटर के सही होने के कोई चांसेस से लग रहे हैं जिसके कारण श्याम विहार 6 के करीब 90 परिवारों को 15 दिन से पानी के लिए तीन 3 किलोमीटर दूर जाकर पीने के लिए पानी उपलब्ध भी नहीं हो पा रहा है जिसके कारण पूरी कॉलोनी में मायूसी छाई हुई है जबकि राजस्थान सरकार के जलदाय मंत्री प्रेस विज्ञप्ति में नई-नई योजनाओं का पानी से संबंधित हर समस्या का समाधान प्रतिदिन कर रहे हैं लेकिन इस कॉलोनी का दुर्भाग्य ही मानव की 15 दिन से पीने के लिए पानी तक नहीं है तथा पानी के लिए त्राहि-त्राहि मची हुई है अगर शीघ्र ही कोई उचित समाधान नहीं किया गया तो जनता सड़क पर या किसी अप्रिय घटना होने के आसार है
श्याम विहार 6 मैं नलकूप की 15 दिन से सप्लाई बंद कॉलोनी वासी पानी के लिए कर रहे हैं त्राहि-त्राहि सिग्री समस्या का समाधान नहीं हुआ तो भयंकर परिणाम