अनिल पायल ने 5 मांगों को लेकर जिला कलेक्टर के मार्फत मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन*

 *अनिल पायल ने 5 मांगों को लेकर जिला कलेक्टर के मार्फत मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन*



झुंझुनूं ( के स्योराणो की ढाणी में शुक्रवार को 5 वर्षीय मासूम का अपहरण कर उसके साथ हुए दुष्कर्म को लेकर समाज में काफी आक्रोश दिन प्रतिदिन बढ़ता नजर आ रहे हैं जिसको लेकर अनेक सामाजिक संगठन मुख्यमंत्री के नाम अलग अलग तरीके से ज्ञापन दे चुके हैं जिसको लेकर पिलानी अनिल पायल धिंधवा व वीरेंद्र सिंह शेखावत ने झुंझुनू जिला कलेक्टर के मार्फत माननीय मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया है। ज्ञापन में बताया गया है कि रेप पीड़िता परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए उसके परिवार के पास कोई आवास की व्यवस्था नहीं है तथा ना ही कोई आय का जरिया है लड़की के पिता की मानसिक स्थिति खराब हो चुकी है अब इनके पास काम आएगा घर खर्च के लिए आएगा कोई जरिया नहीं है। वही अनिल पायल ने ज्ञापन में दर्शाए गए निम्न बिंदुओं 1. परिवार के 1 सदस्यों को तुरंत प्रभाव से सरकारी नौकरी दी जाए जिसमें परिवार का भरण पोषण हो सके। 2. तत्कालीन परिवार की स्थिति को देखते हुए परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की जाए। 3. गरीब परिवार को सरकार की तरफ से निजी आवास की स्थाई रूप से व्यवस्था की जाए। 4. सरकार पीड़ित बच्ची की आजीवन स्वास्थ्य शिक्षा एवं आगामी जीवन यापन की जिम्मेदारी लेवे। 5. आरोपी को जल्द से जल्द फांसी की सजा दी जाए। वही अनिल पायल धिंधवा ने समस्त युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि यदि आरोपी के खिलाफ ठोस कार्यवाही नहीं हुई तो मैं खुद आपके साथ अनशन पर बैठूंगा और प्रशासन से कार्यवाही की मांग करूंगा। ज्ञापन देने में मौजूद रहे संकल्प से सिद्धि महाअभियान के पिलानी विधानसभा अध्यक्ष अनील पायल धिंधवा, पहलवान वीरेंद्र सिंह शेखावत,मैनसि सिंग भगिना,राम सिंह डांगी सहित लोग मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts