कुशलगढ़ में मिशन 30 निशुल्क कोचिंग सेंटर संचालित कर 22 सरकारी अध्यापक स्कुल समय के बाद प्रतिदिन 10 घंटे दे रहे निशुल्क ज्ञान की निःशुल्क सेवाएं



 बांसवाड़ा कुशलगढ़ से जनतंत्र की आवाज रिपोर्टर जगदीश चावडा 



कुशलगढ़ में मिशन 30 निशुल्क कोचिंग सेंटर संचालित कर 22 सरकारी अध्यापक स्कुल समय के बाद प्रतिदिन 10 घंटे दे रहे निशुल्क ज्ञान की निःशुल्क सेवाएं

क्वांटीटी नहीं क्वालीटी निखारने पर विशेष जोर

3 प्रधानाचार्य,4 व्याख्याता ,15 वरिष्ठ अध्यापक की टीम से 150 से अधिक जनजाति वर्ग के प्रतिभावान प्रशिक्षित बेरोजगार छात्र छात्राएं हो रहे लाभांवित

देश,समाज और क्षेत्र के लिए दिलोजां से कुछ कर गुजरने का होंसला सीखना हो तो टीएसपी क्षेत्र बांसवाड़ा जिले की अंतिम छोर विधानसभा कुशलगढ़ 166 में देखा जा सकता है जहां जनजाति तबके के प्रतिभावान और होनहार ऐसे प्रशिक्षित बेरोजगार जो कि विभिन्न सरकारी सेवाओं में जाने की तैयारी धनराशि के अभाव में कोचिंग सेंटर में नहीं जा सकते ना ही पुस्तकें खरीदने सकते हैं ऐसे जनजाति वर्ग के बेरोजगारो के लिए कुशलगढ़ में पोटलिया बायपास पर 22 सरकारी शिक्षक गण जिनमें 3 प्रधानाचार्य,4 व्याख्याता,15 वरिष्ठ अध्यापकों की टीम ने क्षेत्र में एक मिसाल कायम करते हुए 29 दिसम्बर 2019 से मिशन 30 निशुल्क कोचिंग सेंटर के नाम से प्रतिदिन सरकारी ड्युटी पूरी करने के बाद पूरे मनोयोग से प्रतिदिन सुबह शाम दो पारी में तीन बैच चलाकर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए बिना किसी मानदेय अपना अमूल्य समय देकर अपना ज्ञान बांट रहे हैं जहां जनतंत्र की आवाज सूचना के बाद कोचिंग सेंटर का कवरेज कर उत्साह वर्धन के लिए कक्षाओ में पहुंचा जहां देखा गया कि मिशन 30 निशुल्क कोचिंग सेंटर में पढ़ाने का तरीका भी एडवांस है जहां क्वांटीटी नहीं अपितु क्वालीटी पर जोर दिया जाता है साथ ही शिक्षण के अलावा अन्य गतिविधियों में भी टीम प्रतिभागी छात्रों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं ।मिशन 30 निशुल्क कोचिंग सेंटर की एक बड़ी विशेषता यह भी है कि कक्षा कक्ष के किराये का मेनेजमेंट स्वयं छात्र अपने स्तर से करते हैं ।

यह है कोचिंग सेंटर का समय

मिशन 30 निशुल्क कोचिंग सेंटर पोटलिया बायपास रोड कुशलगढ़ में सरकारी शिक्षक प्रतिदिन 10 घंटे विभिन्न विषयों का अध्यापन कार्य करवाते हैं जिसका समय प्रतिदिन सुबह 5 बजे से 10 बजे तक तथा सायं 4.15 से रात्रि 9.30 बजे तक है ।जिसमें विशेष रूप से आगामी अप्रैल माह में आयोजित रीट लेवल प्रथम और द्वितीय के साथ पटवारी, वनपाल,वनरक्षक,ग्राम विकास अधिकारी सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की निःशुल्क कोचिंग दी जाती है ।29 दिसम्बर 2019 को 48 छात्र छात्राओं के साथ शुरु हुए मिशन 30 निशुल्क कोचिंग सेंटर में आज की तारिख में 150 से अधिक छात्र छात्राएं जो कि कुशलगढ़ सज्जनगढ़ की विभिन्न ग्रामपंचायतों के गांवों से यहां आकर अपना भविष्य तय करने निशुल्क कोचिंग ले रहे हैं।

कोचिंग सेंटर में अपनी सेवाएं देने वाले मुकेश बारिया बताते हैं कि 22 सरकारी शिक्षकों की टीम टिमेडा बड़ा के प्रधानाचार्य कन्हैयालाल डोडियार के दिशा निर्देशन में अपनी सेवाएं नियमित दे रहे हैं।

ये हैं मिशन 30 निशुल्क कोचिंग सेंटर की टीम जो है तहेदिल से धन्यवाद की पात्र

कन्हैयालाल डोडियार,मुकेश बारिया,रायचंद डामोर,राकेश देवदा,भरत मईडा,विनोद भाभोर,कल्याण सिंह डामोर,निलेश डामोर,संतोष दामा,राकेश डामोर,दिनेश डामोर,मुकेश पटेल,दल्ला डामोर,राकेश पटेल,कमल डामोर,चिमनलाल डामोर,कैलाश बारिया,सुनिल गुर्जर,शंभुसिंह डामोर, कालुसिंह डामोर,लालाराम बारिया,जिथिंग मईडा,भानुप्रताप डामोर जो कि सभी सरकारी शिक्षक होकर अपने अपने पदस्थापन सरकारी स्कुल में सेवाएं देने के पश्चात प्रतिदिन अपने अपने पीरियड लेकर विभिन्न विषयों का अध्यापन कार्य निशुल्क करवा रहे हैं।

स्पेशल रिपोर्ट कवरेज जनतंत्र की आवाज सौजन्य संपादक श्री गोपाल गुप्ता जयपुर 

जगदीश चावडा ब्यूरो चीफ बांसवाड़ा।

टिप्पणियाँ
Popular posts