_
गोपीनाथजी मंदिर के पुजारी अशोक दास स्वामी
,,wif,,
निर्मला स्वामी
अपनी शादी की 27 वी सालगिराह पर गोपीनाथजी मंदिर की सीमा में *5* पेड़ लगाए और उन पेड़ों मे पानी डालने का प्रणय किया और सभी को जागरूक किया और बताया कि पेड़ों की रक्षा करने से ही हमारा जीवन संभव है कभी पेड़ को कांटे नहीं । क्योंकि वृक्ष काटने से वर्षा कम होती है । पुजारी अशोक दास स्वामी व उनकी धर्मपत्नी निर्मला स्वामी का कहना है कि हमने हमारी 27 वी सालगिरह पर यह निर्णय लिया है कि हम हर वर्ष एक पेड़ लगाएंगे। और उनकी रक्षा करेंगे *पुजारी अशोक दास स्वामी पचलंगी*
*Happy anniversary*