युवाओं की खेलों के प्रति बढे जागरूकता -झाझड़ा


 


दातारामगढ़ /केशव का बास 


श्री हरिदास बाबा नवयुवक मंडल के तत्वाधान में आज केशव का बास में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ ।


प्रतियोगिता का शुभारंभ पर पूर्व उप जिला प्रमुख सीकर हनुमान प्रसाद झाझड़ा ने युवाओं को खेलों से जोड़ने के लिए जागरूकता पर जोर दिया । इस मौके पर समाजसेवी राजेंद्र धीरजपुरा, श्रवण बुरडक ,भानाराम शेषमा ,बजरंग लाल पारीक, प्रभुदयाल शर्मा ,हनुमान परसवाल, गंगाराम परसवाल ,बलाराम बिजारणिया सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।


कार्यक्रम संचालन श्याम टेलर ने किया


टिप्पणियाँ