वन विभाग की जमीन पर बना हुआ चबूतरा शिव जी का क्षेत्रीय ग्रामीण मुद्रा तोड़ने पर रोज जताते हुए शलगढ़ रेंज के छोटी सरवा वननाका क्षेत्र का मामला
अगले दिन भाजपा और स्थानिय लोगों का घटना को लेकर मौके पर जमकर आक्रोश और विरोध
रेंजर बोले तीन दिन पहले अनाधिकृत तरिके से बनाया चबूतरा उच्चाधिकारियों के निर्देश पर हटाया
बांसवाड़ा जिले की कुशलगढ़ रेंज क्षेत्र के वननाका छोटी सरवा वनखंड मिर्चघाटी चौखवाडा के कुण्डिया पाटडा में महादेव मंदिर चबुतरे और मूर्तियों को वन विभाग और पुलिस टीम द्वारा हटाने का मामला सामने आया है जिसको लेकर घटना के अगले दिन सोमवार को सैंकड़ो भाजपा कार्यकर्ता और स्थानिय ग्रामीणों ने मौके पर आक्रोश जताते हूए तोड़े गये चबुतरे पर वापस शिव लिंग की स्थापना कर वन विभाग और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध जताया जानकारी अनुसार कुंडिया पाटडा में 50 से अधिक लोग मंशाचौथ वृत करते हैं जिन्होंने शिवलिंग,नंदी की स्थापना कर पूजा अर्चना करते हैं ऐसे में रविवार को इस स्थान पर वन विभाग कुशलगढ़ रेंज की टीम सहित पाटन थाने से जाप्ता पहुंचा और टीम ने चबूतरे को तोडकर प्रतिमाओं को साथ ले जाने लगे तो ग्रामीणों ने रोक लिया जहां सोमवार को मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष कानसिंह रावत,पूर्व मंडल अध्यक्ष जगदीश आर्य,भाजपा खेड़ा धरती मंडल अध्यक्ष राकेश वडखिया,तोलसिंह हटीला,गौतमलाल भाभोर,रेवन अड सहित स्थानिय ग्रामीण जमा हुए और गांव के मुखिया के घर रखी प्रतिमाओं को तोड़े गये चबुतरे के बिच वापस स्थापित किया तथा वन विभाग और पुलिस प्रशासन के खिलाफ हाय हाय के नारे लगाये भाजपा खेड़ा धरती मंडल ने भी घटना पर विरोध जताया है तथा मूर्तियों को तोड़ने और अपमान करने का आरोप लगाया इधर मामले को लेकर कुशलगढ़ रेंजर सी एल बैरवा ने बताया कि तीन दिन पहले खबर आई की चौखवाडा कुंडियापाटडा मे वन विभाग की जमीन में चबुतरा बनाने की जानकारी आने पर मौके पर छोटी सरवा वनपाल और टीम को भेजकर जानकारी जुटाई गई तथा वन विभाग की जमीन में नया चबुतरा बनाकर स्थापित मूर्तियों के बारे में उच्चाधिकारियों को बताया गया जहां से निर्देश मिलने पर टीम को भेजा और पुलिस का सहयोग लेकर चबुतरा हटाया लेकिन शिवलिंग ,नंदी और एक व्यक्ति विशेष के परिवार का सीरा टीम सम्मान पूर्वक ले जाने लगी तो ग्रामीणों के आग्रह पर उनको सौंप दिया रेंजर ने बताया कि प्रतिमाओं को खंडित करने के आरोप निराधार है वहां किसी प्रकार का प्राचीन मंदिर नहीं है चार दिन पूर्व ही नया निर्माण किया गया वन विभाग के उच्चाधिकारियों के निर्देश पर कार्रवाई की गयी।
फोटौ कुशलगढ़ के छोटी सरवा वननाका के चौखवाडा में वन विभाग टीम द्वारा तोड़े चबुतरे को लेकर विरोध जताते ग्रामीण