कुशलगढ़ बांसवाड़ा से जनतंत्र की आवाज रिपोर्टर जगदीश चावडा
रीट परीक्षा में रिक्त पड़ी तृतीय श्रेणी की 1167 सीटों पर शीघ्र नियुक्ति के लिए वागड़ के डूंगरपुर जिले के कांकरी डूंगरी कहे जाने वाले स्थान पर पहली बार कोई जनप्रतिनिधि धरना दे रहे अभ्यर्थियों के बिच पहुंचे और सहानुभूति दिखाते हुए उनकी मांग का समर्थन किया यहां बता दें कि वागड़ में एकमात्र महिला विधायक कुशलगढ़ 166 में रमीला / स्व,हुरतींगजी खड़िया है जो कि धरना दे रहे अभ्यर्थियों के बिच पहुंची तथा सभी के स्वास्थ्य की जानकारी लेकर मौके पर अभ्यर्थियो के धरने का समर्थन करते हुए कहा कि वे पूरी तरह उनके साथ है तथा धरना प्रदर्शन का समर्थन करती है खड़िया ने योग्य अभ्यर्थियों को शीघ्र नियुक्ति दिलाने का आश्वासन देते हुए कहा कि वे अभ्यर्थियों की मांग को राजस्थान सरकार के मुखिया गेहलोत साहब के सामने भी रखेगी तथा न्याय दिलाने के साथ पात्र अभ्यर्थियों को नियुक्ति दिलानै की मांग रखेगी लंबे समय से धरना दे रहे अभ्यर्थियों के बिच एकाएक कुशलगढ़ विधायक खड़िया के पहुंचने पर धरना दे रहे अभ्यर्थी भी भावातित नजर आये तथा कुशलगढ़ विधायक खड़िया का धन्यवाद भी ज्ञापित किया इस दौरान विधानसभा के युवा नेता विजय भाई खड़िया,रोहित खड़िया सहित प्रमुख कार्यकर्ता भी साथ रहे।
फोटो रीट 1167 रिक्त सीटों पर पात्र अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने की मांग पर डूंगरपुर जिले के कांकरी डूंगरी पर धरना दे रहे अभ्यर्थियों के बिच समर्थन देने पहुंची कुशलगढ़ विधायक खडिया