ठगी का शिकार हुई महिलाएं पहुंची थाने*

*


वाराणसी। सिगरा थानान्तर्गत माइक्रो फायनेंस कंपनी के झांसे में आकर सैकड़ों महिलाएं हुयी ठगी का शिकार।


लाखों रुपये लोन देने के नाम पर ठगी की शिकार हुई महिलाओं ने थाने पहुंच कर किया घेराव। उनका कहना था कि एक लाख रुपये लोन देने के नाम पर फाइनेंस कंपनी द्वारा उनसे 3500 रुपये से लेकर 10000 तक जमा कराए गए, लेकिन आज पैसे मिलने वाले दिन ऑफिस में ताला लटका मिला जिस से आक्रोशित महिलाएं थाने पहुंची।


फाइनेंस कंपनी के एजेंट के रूप में कार्य कर रहे हैं अमित सिंह का कहना है कि अखबार में प्रकाशित ग्रीन फील्ड माइक्रो फाइनेंस कंपनी का विज्ञापन देखा और कुछ दिन बाद साक्षात्कार द्वारा दस लोगों चुना गया। इसके बाद हम लोग कंपनी के काम में लग गए और लोगों का रजिस्ट्रेशन करना शुरू कर दिया। रजिस्ट्रेशन के बाद हम लोगों ने कंपनी को 4 लाख 90 हजार दिए और 50 हजार रजिस्ट्रेशन के जमा कराया।


पैसे मिलने वाले दिन ऑफिस आने पर वहाँ ताला लगा मिला सभी महिलाओं के साथ सिगरा थाने आया, लेकिन जिन महिलाओं ने पैसे जमा कराए थे वो मेरे ऊपर ही ठगी का आरोप लगाने लगी। भुक्तभोगी महिलाओं ने बताया कि उनके कई ग्रुप बनाकर एक हफ्ते में लोन के पैसे आने की बात कही गई थी। सिगरा थाने की पुलिस एजेंट से पूछताछ कर मामलें की तह तक जाने की कोशिश कर रही है।


टिप्पणियाँ