जनतंत्र की आवाज रिपोर्टर जगदीश चावडा
भारतीय जनता पार्टी के द्वारा चलाए जा रहे सेवा सप्ताह के अंतर्गत शनिवार को ग्रामीण मंड़ल अध्यक्ष राकेश वड़खिया के द्वारा बावलियापाड़ा मे गायो को घास खिलाया गया।
इस अवसर पर ग्रामीण मंड़ल अध्यक्ष राकेश वड़खिया तोलसिग हटीला सोहनलाल निनामा गेंदालाल नाहर सिग आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। खेड़ा धरती बावलियापाड़ा मे गाय को घास खिलाते कार्यकर्ता ।