सर्व पित्र कल्याण के तहत श्राद्ध अमावस्या पर चौपड़ा परिवार ने स्वयं जाकर गरीबों को कराया भोजन

कुशलगढ़ बांसवाड़ा से जनतंत्र की आवाज रिपोर्टर जगदीश चावडा



राजस्थान सरकार की लोक कल्याण कारी योजनाओं की जानकारी दी


 गुरुवार को सर्वपितृ अमावस्या श्राद्ध पक्ष के उपलक्ष में कुशलगढ़ नगर में संचालित इंदिरा रसोई योजना में कुशलगढ़ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के युवा नेता आशीष चोपड़ा के पिताश्री स्वर्गीय बाबूलाल जी चोपड़ा की स्मृति में सर्वपितृ अमावस्या श्राद्ध पक्ष के उपलक्ष में इंदिरा रसोई योजना में खीर, पुरी,दाल चावल सब्जी का आयोजन किया गया सर्व पित्र की शांति के लिए कामनाएं की गई। जिसमें यूथ कांग्रेस कुशलगढ़ नगर अध्यक्ष महेंद्र सिंह परमार, युवा कांग्रेस कुशलगढ़ नगर उपाध्यक्ष नाथू भाई चौहान,कुशलगढ़ युवा नेता धर्मेंद्र पडियार,टीपू भाई आदि ने सहयोग दिया।


फोटो स्वर्गीय बाबुलालजी जी चौपड़ा की स्मृति में पित्र अमावस्या पर इंदिरा रसोई में पहुंचे सुपुत्र युवा नेता आशीष चौपड़ा 


गरीबों को स्वयं अपने हाथों से भोजन परोसते


टिप्पणियाँ