दलितों व किसानों ने खोला मोर्चा
महिला अत्याचार व बिजली दरों में बढ़ोतरी को लेकर प्रदर्शन
दातारामगढ़ /जयपुर
प्रदेश में आज दलित व किसानों की सरकार के खिलाफ नाराजगी देखने को मिली ।
आज किसानों ने बिजली की बढ़ी हुई दरों व विद्युत बिलों में किसानों को मिलने वाली सब्सिडी समाप्त करने पर नाराजगी प्रकट करते हुए क्षेत्र के अभियंता कार्यालय के बाहर धरना दिया ।
वही प्रदेश में दलित उत्पीड़न , महिला अत्याचार (बगड़ी मुखबधिर गैंगरेप) से नाराजगी प्रकट करते हुए कई सामाजिक संगठनों के बैनर तले आज अल्बर्ट हॉल - जयपुर में प्रदर्शन किया । जहां सरकार आमजन को राहत पहुंचाने की बात कह रही है वहीं राजधानी में आज कानून व्यवस्था को लेकर लोग सरकार से खासे नाराज दिखे ।
वहीं कोरोनासंकट के बीच विद्युत बिलों की बढ़ोतरी को लेकर किसान व आमजन भी परेशान होते दिखे । आज किसानो ने दातारामगढ़-सीकर तहसील के गांव राणोली, बाय ,खाटूश्याम जी ,खाचरियावास दातारामगढ़ , सहित क्षेत्र के कई अभियंता कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
राजधानी में प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज व जबरन हिरासत में लिया--
बगड़ी मूकबधिर गैंगरेप प्रकरण को लेकर जहां राजधानी जयपुर में प्रदेश के कई सामाजिक संगठनो के बैनर तले धरना प्रदर्शन ऐलान किया तो प्रदेश से बड़ी संख्या में लोग धरना स्थल पर पहुंचे ऐसे मौजूद भारी पुलिस बल ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ना शुरू कर दिया ओर जबरन हिरासत में ले लिया जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया । इस मौके पर अंबेडकराइट पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दशरथ हिनुनिया, समाजसेवी रवि मेघवाल ,रोशन मुण्डोतिया, अनिल तिरदीया, नवरत्न जाटोलिया सहित कई लोग उपस्थित रहे।
गिरफ्तारी के खिलाफ नाराजगी- पुलिस कार्रवाई से नाराजगी प्रकट करते हुए प्रदेश अध्यक्ष दशरथ हिंगोनिया ने बताया कि हमारी आवाज को पुलिस बल पूर्वक नहीं दबा सकती , हम सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन खड़ा करेंगे।