पुजारी महासंघ की बैठक आहूत, कार्यकारिणी का गठन 

कुशलगढ़ बांसवाड़ा जनतंत्र की आवाज रिपोर्टर जगदीश चावडा


पुजारी महासंघ की बैठक आहूत, कार्यकारिणी का गठन


अखिल राजस्थान पुजारी महासंघ तहसील कुशलगढ़ सज्जनगढ़ की बैठक का आयोजन कुशलगढ़ के समीपवर्ती पाटी हनुमान मंदिर पर किया गया जिसमें सर्वसम्मति से कार्यकारिणी का गठन करते हूए अध्यक्ष शांतिदास बैरागी डूंगरा,सरंक्षक देवेंद्र दास बैरागी, उपाध्याय महेंद्र दास बैरागी, महामंत्री ललित बैरागी, कोषाध्यक्ष मुकेश बैरागी,सचिव बालक दास बैरागी,बह सचिव प्रकाशदास बैरागी, मिडिया प्रभारी पंकज बैरागी को चुना गया बैठक में मंदिर जमीन पर अतिक्रमण के मामलो में एकजुट होकर क्षैत्र की मंदिर जमीनो को अतिक्रमण मुक्त कराने पर चर्चा की गयी।बैठक में नितेष बैरागी सहित दोनों तहसील क्षेत्र के मंदिर पुजारी और सदस्यगण मौजुद रहे । कार्यकारिणी में दस अतिरिक्त सदस्यों को विभिन्न क्षेत्रों से चुना गया।


फोटो अखिल भारतीय पुजारी महासंघ की नवीन कार्यकारिणी के साथ सदस्य


टिप्पणियाँ