* उखाड़े गए पौधों के स्थान पर लगाये नए पौधे * मोरीजा स्थित कागलिया वाले हनुमान मंदिर परिसर मे वृहद वृक्षारोपण के तहत लगाये गए पौधों को असामाजिक तत्त्वों के द्वारा उखाड़ दिए गए l आज रविवार को पुनः आम, अमरुद एवं जामुन के पौधे वृक्ष मित्रो के द्वारा लगाये गए l कार्यक्रम संयोजक अंजनी कुमार ने बताया की वृहद वृक्षारोपण के तहत 23 अगस्त को लगाये गए पौधों को किसी असामाजिक तत्वों या आवारा जानवरो के द्वारा उखाड़ दिए गए थे l आज बजरंग अग्रवाल, सुन्दर सैनी, कृपा शंकर, राजेंद्र कुम्हार के द्वारा नए पौधे लाकर लगाने मे श्रमदान किया गया l
<no title> चौमु असामाजिक तत्वों ने उखाड़े पौधे पुणे लगाए