कुशलगढ़ बांसवाड़ा से जनतंत्र की आवाज रिपोर्टर जगदीश चावडा
गत माह हुई मूसलाधार बारिश ने जहां फसलों को पूरी तरह चौपट कर दिया वहिं एक बार फिर शुक्रवार दोपहर को भारी उमस के बिच दोपहर को अचानक मौसम का मिजाज बदला और तेज बादलों की गर्जना के साथ मूसलाधार बारिश का दौर शुरू हुआ कुशलगढ़ सहित क्षेत्र में तेज हवा के साथ बारिश होकर आमजन को उमस से राहत मिली क्षेत्र के मोहकमपुरा,पाटन, बड़ी सरवा,छोटी सरवा, गोपालपुरा,बस्सी,बावलियापाडा, भगतपुरा,रामगढ,टिमेडा सहित क्षेत्र में बारिश का दौर शुरू हुआ। बारिश से अंधेरा भी छा गया।
फोटो कुशलगढ़ क्षेत्र के मोहकमपुरा में शुक्रवार दोपहर को बारिश का नजारा