कुशलगढ़ डीएसपी सर्किल स्वामी विवेकानंद चौराहे पर जानलेवा बनै गड्डे

कुशलगढ़ बांसवाड़ा से जनतंत्र की आवाज रिपोर्टर जगदीश चावडा



कुशलगढ़ बांसवाड़ा भीलकुंआ मार्ग पर गड्डो से हादसे का इंतजार


कुशलगढ़ क्षेत्र में इस साल हुई बारिश ने जहां फसलें पूरी तरह चौपट कर दी वहिं नदी तालाब टूटने के साथ सड़कों और पुलिया ने भी दम तोड दिया है ऐसे में कुशलगढ नगर क्षेत्र कुशलगढ़ डीएसपी सर्किल स्वामी विवेकानंद चौराहा रेंज ओफिस के सामने कुशलगढ़ बांसवाडा गुजरात रोड भीलकुंआ मार्ग पर पिछले माह हुई बारिश में सड़क टूटकर जानलेवा गड्डे हो चुके हैं जहां किसी बड़े हादसे की संभावना है वैसे कुशलगढ़ में सबसे ज्यादा हाल सड़कों के बूरे है ऐसे में थांदला का सम्पर्क भी फिलहाल टूटा है ऐसे में जिम्मेदार विभाग सार्वजनिक ध्यान नहीं दे रहे हैं ऐसे में टुटी सड़कें और पुलिया से देहात के क्षेत्र में भी आवागमन बाधित है ऐसे में सार्वजनिक लोक निर्माण विभाग इस और ध्यान नहीं दे रहा है।


फोटो कुशलगढ़ डीएसपी सर्किल स्वामी विवेकानंद चौराहा बांसवाड़ा भीलकुआ मार्ग पर जानलेवा गड्डे


टिप्पणियाँ