कांकरा-युवा दौड़ प्रतियोगिता
राहुल ने मारी बाजी
दातारामगढ़ /कांकरा -
युवाओं में खेल के प्रति जागरूकता के लिए आज कांकरा में ग्राम विकास समिति के तत्वाधान में युवा दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दौड़ प्रतियोगिता में युवाओं में खासा उत्साह देखा गया
1600 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राहुल चौधरी (गोरी का बास) द्वितीय स्थान शक्ति सिंह (राजलिया )तृतीय स्थान मुकेश रोज (डांसरोली) रहे ।
प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय ,तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतियोगी को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।