*जयपुर महाआंदोलन में राजस्थान सरकार द्वारा सभी मांगों की सहमति पर धरना हुआ समाप्त*
सामाजिक कार्यकर्ता नवदीप सिंह जाटोलिया ने बताया कि राजस्थान के सभी सामाजिक संगठनो द्वारा राजस्थान में हो रही बलात्कार,शोषण, अत्याचार जैसी घटनाओ को लेकर महाआंदोलन का आगाज किया था, और साथ में बगड़ी (दौसा) गैंगरेप प्रकरण में पीड़ित परिवार को न्याय और आंदोलनकर्ताओ पर लगे मुकदमे, एवं लोकसेवक बनवारी लाल मीणा को APO के आदेश को निरस्त को लेकर प्रदेश व्यापी महआंदोलन किया गया जिसमें राजस्थान सरकार ने पीड़ित परिवार को आर्थिक मुआवजा, आंदोलनकर्ताओं के मुक़दमे वापस लेने, बनवारी लाल मीणा के APO आदेश को निरस्त, पीड़ित लड़की को नौकरी की मांग को स्वीकार किया, ओर इस महाआंदोलन में गिरफ्तार सभी आंदोलन कर्ताओं को तुरन्त रिहा किया,
अंत में नवदीप सिंह जाटोलिया ने कहा संघर्ष की हमेशा जीत होती है ओर साथ में इस आंदोलन में भागीदारी निभाने वाले युवाओं को धन्यवाद ज्ञापित किया..
इस मौके पर रवि मेघवाल, अनिल तिरडिया, अम्बेडकराइट पार्टी अॉफ इंडिया प्रदेशाध्यक्ष डॉ दशरथ हिनुनिया,रोशन मुंडोतिया,गीगराज जेडली, सतपाल तंवर, राजेश भायेडा, बनवारी मीणा आदि युवा एवं सभी सामाजिक संगठनो के कार्यकर्ता मौजूद रहे..