दिनभर उमस से आमजन परेशान ऊपर से बारिश ने मचाया कोहराम

कुशलगढ़ बांसवाड़ा से जनतंत्र की आवाज रिपोर्टर जगदीश चावडा



कुशलगढ़ उपखंड के घाटा क्षेत्र में दिनभर भारी उमस से आमजन खासे परेशान रहे गर्मी ने जहां दिन भर तपाकर रख दिया वहि दोपहर साढ़े तीन बजे करीब बादलों की तेज गर्जना और बिजली की कड़कड़ाहट और तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश हुई मोहकमपुरा,पाटन,बड़ी सरवा,बावलियापाडा,बस्सी सहित देहात के गांवों में मूसलाधार बारिश से नदी नालों भी ओवरफ्लो होकर संकीर्ण पुलिया पर आवागमन बाधित रहा घाटा क्षेत्र के अधिकांश स्थानों पर वाहनधारी और ग्रामीण बहाव उतरने का इंतजार करते नजर आये‌।


फोटौ घाटा क्षेत्र पाटन करणघाटी मार्ग पर भंवरखाली पुलिया पर बारिश के बाद पानी का बहाव उतरने का इंतजार करते वाहनधारी


टिप्पणियाँ