धायल ने सब इंस्पेक्टर बन किया नाम रोशन।*

*  


 


*संपूर्ण राजस्थान में 18 वी रैंक प्राप्त की धायल ने*


 


 दूदू विधानसभा क्षेत्र के केरिया बुजुर्ग गांव निवासी बछराज धायल के आरपीएससी सब इंस्पेक्टर परीक्षा में में सम्पूर्ण राजस्थान में 18वी रेंक हासिल कर क्षेत्र का नाम रौशन किया जिस से उत्साहित हो ग्रामीणों ने नवनियुक्त सब इंस्पेक्टर का माला पहनाकर स्वागत किया तथा मिठाई खिलाई। इस अवसर पर रमेश,,मदनलाल,हरिराम,


सुरेश, प्रधान ,जयराम धायल आदि मौजूद रहे । बछराज धायल ने अपनी सफलता का श्रेय गुरुजनों और अपने परिवार को दिया


टिप्पणियाँ