चुडादा में मोबाइल शाप पर चोरी वारदात का खुलासा मुख्य आरोपी गिरफतार

कुशलगढ़ बांसवाड़ा जनतंत्र की आवाज रिपोर्टर जगदीश चावडा


चुडादा में मोबाइल शाप पर चोरी वारदात का खुलासा


मुख्य आरोपी गिरफतार


कुशलगढ़ थाना क्षेत्र के चुडादा चौराहे पर स्थित मोबाइल शाप दुकान पर तीन दिन पूर्व अज्ञात चोरो द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम देकर डेढ़ लाख मूल्य के सामान की चोरी के मामले में कुशलगढ थाना पुलिस ने खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ ही सामान बरामद भी किया है थाना क्षेत्र के एकलव्य माडल आवासीय छात्रावास के पास चुडादा निवासी नागराजसिंह पिता राजेंद्र सिंह की मोबाइल शाप को अज्ञात चोर निशाना बनाकर शटर तोड़कर कम्प्यूटर,अलग अलग कंपनियों के मोबाइल,होम थिएटर,प्रिंटर, मोबाइल बैटरिया सहित अन्य सामान गत एक सितंबर रात को चोरी कर ले गये जहां थाने में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद बांसवाड़ा जिला पुलिस कप्तान कावेंद्रसिह ने कुशलगढ़ डीएपी संदीपसिंह शक्तावत के नेतृत्व में कुशलगढ सीआई प्रदीप कुमार के साथ थाने की विशेष टीम तैयार की जहां जानकारी पर काकनवानी गांव निवासी महावीर पुत्र बदरु वसुनिया व दो नाबालिग को डिटेन कर पूछताछ में तीनों ने वारदात को कबूला आरोपियों की निशानदेही पर टीम थाना पुलिस ने सीआई प्रदीप कुमार के नेतृत्व में माल बरामदगी की । पहली बार वारदात के तीन दिन में ही खुलासे से कस्बे सहित जिले में पूर्व में हुई चोरी वारदात के खुलने की संभावना भी जताई जा रही है पुलिस टीम में गणपतलाल, महावीर प्रसाद,रवि प्रताप, मोहनलाल आदि शामिल रहे ।


फोटो चुडादा मोबाइल शाप पर चोरी की वारदात का मुख्य आरोपी पुलिस गिरफ्त मे


टिप्पणियाँ