छाजा पंचायत के जेतियावाडा़ गांव में मूसलाधार बारिश से मकान गिरा


छाजा आनंदपुरी बांसवाड़ा जनतंत्र आवाज रिपोर्टर राजदीप सिंह छाजा कि रिपोर्ट


आनंदपुरी पंचायत समिति के छाजा पंचायत के जेतियावाडा़ गांव में शनिवार को रात 3 बजे हुई मूसलाधार बारिश से मकान के उपर का भाग कवेलू पोश गिर गया इससे घर में गेहूं, कपड़ें, बिस्तर, अन्य समान नीचें दब गई गनीमत यह रही कि अमरा पिता हलिया डामोर परिवार के साथ आगे डागले मे सोया हुआ था इससे बड़ा हादसा होने से बच गया सुबह जानकारी पर वार्ड पंच गणेश लाल धामोत, मणीलाल, चेतन महाराज, लालू, प्रभुलाल, मगनलाल, रंगा भाई आएं और आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वासन दिया


टिप्पणियाँ