छाजा आनंदपुरी बांसवाड़ा जनतंत्र आवाज़ रिपोर्टर राजदीप सिंह छाजा
आनंदपुरी पंचायत समिति के छाजा गांव में आज बुधवार को दोपहर में एक खेत में बंदर मृत मिला जिसमें सुचना पर मोके पर युवा पहुंचे जिसे बताया लोगो कहा गया है कि यह बंदर कहीं दिनों से बिमार था वहां यह खेतों में रहता था जिसे आज खेत की झाडियों मे मृत मिलाजिसे आज युवाओं द्वारा जिसमें मोके पर मृत बंदर को शव को गांजे बाजे के साथ विधि पुजन कर खेत में ही दफनाया गया इस मोके पर गोल्डन सिंह, राजदीप सिंह, देवेंद्र सिंह, मानवीर सिंह आदि मोजूद थे