चक - विकास में पिछड़ा गांव  पेयजल की बनी समस्या, टूटी सड़कें बनी दरिया , लोगों में नाराजगी


 


दातारामगढ़/ एनआर मनोहर


 


चक- दातारामगढ़ तहसील का राजस्व ग्राम चक में इन दिनों पेयजल की गंभीर समस्या बनी हुई है।


 पानी के लिए तरसते लोगों ने प्रशासन के खिलाफ नाराजगी प्रकट करते हुए बताया कि स्थानीय प्रशासन की बेरुखी के कारण गांव विकास से काफी पिछड़ गया है।


 गांव के चारों ओर टूटी सड़कें होने के कारण बरसाती पानी से सड़क दरिया बन गई है जिसके कारण राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।


शंकर सिंह ने बताया कि हमारा गांव पिछले कई वर्षों से पेयजल की समस्या पेयजल की गंभीर समस्या बनी हुई है हमने प्रशासन को बार बार बार अवगत कराया लेकिन प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है जिससे गांव वालों में शंकर भुषणा, लालाराम, श्रवण सेन , रमेश कुमावत ,भंवर राड भंवर‌ ताखर सहित के लोगों ने स्थानीय प्रशासन के खिलाफ नाराजगी प्रकट करें ।


टिप्पणियाँ