पंचायत चुनाव - 2020
चक- उमाड़ा सड़क डामरीकरण करना ही मेरा लक्ष्य -मंजरी शर्मा
दातारामगढ़ - उमड़ा
दातारामगढ़ तहसील के राजस्व ग्राम चक से उमड़ा ग्राम को जोड़ने वाली सड़क की स्थिति खराब है
सड़क में चारों ओर गड्ढे है ।
राहगीरों को खासी परेशानी हो रही है।
पिछले कई वर्षों से ग्रामीण मांग कर रहे हैं कि इस सड़क को डामरीकरण कर दिया जाए लेकिन सड़क का डामरीकरण नहीं हुआ इससे लोगों में खासी नाराजगी है ।
गांव वाले चाहते हैं कि ग्राम पंचायत मुख्यालय चक से उमड़ा का जुड़ाव होना चाहिए।
ग्राम पंचायत चक में सरपंच उम्मीदवार के लिए अंजली शर्मा पत्नी रतन शर्मा ने बताया कि चक से उमाडा सड़क निर्माण करना ही मेरी पहली प्राथमिकता होगी ,साथ ही बालिका शिक्षा ,खेल मैदान व गौशाला के लिए भी मैं प्रयास करूंगी क्योंकि पंचायत राज में शिक्षित महिला का होना जरूरी है, शिक्षित महिला ही योजनाओं का को लागू करवा सकती है । मेरी पंचायत क्षेत्र की सबसे निर्मल व स्वच्छ पंचायत बने इसके लिए भी मेरा प्रयास रहेगा।
अशिक्षित महिला उम्मीदवार क्षेत्र का विकास नहीं करा सकती इसलिए पंचायत राज में शिक्षित महिला उम्मीदवार का होना जरूरी है