बोरवनिया मे कोविड19 के प्ररिक्षण का आयोजन किया


छाजा आनंदपुरी बांसवाड़ा जनतंत्र कि आवाज के रिपोर्टर राजदीप सिंह छाजा 


आनंदपुरी पंचायत समिति के बोरवनिया पंचायत में आज शुक्रवार को सामुदायिक भवन में कोविड19 तहत चार दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजित की गई जिसमें बोरवनिया, कुम्हारिया, चौथमाल, रुपाखेड़ा आदि गांव से युवामण्डल को प्ररिक्षण दिया इस मोके पर प्ररिक्षण अधिकारी सुरेश कुमार मईड़ा वह सरपंच संगीता देवी पारगी अध्यक्षता आयोजित जिसे कोविड19 जन जागरूकता व गांव में जाकर लोगों को कोरोना से बचाव के लिए कार्य करना है तथा लोगों मे कोरोना वायरल के बचाव के अनिवार्य मास्क पहना तथा बाहर से आने पर साबुन से हाथ धोने के बारे में अवगत करवाया हैइस मोके पर कनिष्ठ सहायक प्रभुलाल,बंशीलाल डामोर, शान्तिलाल, कैलाश चन्द्र,राजेन्द्र, कुलदीप पारगी, जितेन्द्र, पवन कुमार, दिलीप कुमार, मणीलाल आदि मोजूद थे


टिप्पणियाँ