श्रीमाधोपुर ( सीकर )
----------------------------------------
रींगस कस्बे के पीआरबी मोटर्स के प्रबंध निदेशक भामाशाह पूर्णा राम बगड़िया ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रींगस के पुस्तकालय में 118 पुस्तकें भेंट की है I भामाशाह प्रेरक मंगल चंद कुमावत ने बताया कि युवा पीढ़ी के कल्याण एवम अध्ययन के प्रति जागरुक बनाने , प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने में साबित होगी I इस अवसर पर प्रधानाचार्य विजय पाल सिंह बाजिया एवं स्टाप के साथ-साथ उपस्थित गणमान्य नागरीको ने भामाशाह पूर्णाराम बगड़िया को उनके जन्मदिन पर बधाइया दी ।