दांतारामगढ़
बहुजन क्रांति युवा मोर्चा जिला सीकर के संयोजक हनुमान प्रसाद रैगर के नेतृत्व में आज एक शिष्टमंडल बुधवार को उपखंड अधिकारी दांतारामगढ़ को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम एक ज्ञापन सौंपा जिसमें बताया गया कि रवि प्रसाद मेहरडा अति पुलिस महानिदेशक सिविल राइट्स जयपुर के विरूद्ध सरकार द्वारा किसी प्रकार की प्रशासनिक एवं दंडात्मक कार्यवाही ना करने संबंधित लिखा । समता आंदोलन से जुड़े लोगों द्वारा अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के प्रशासनिक आदेश के खिलाफ न्यायालय में वाद दायर किया गया था जिसके खिलाफ आज बहुजन युवा क्रांति संगठन से जुड़े सदस्यों ने एक ज्ञापन सौंपकर समता आंदोलन के आधार पर किसी भी प्रकार की प्रशासनिक कार्यवाही ना करने संबंधित गई बात कही ।
अध्यक्ष हनुमान प्रसाद रेगर ने बताया कि प्रदेश में दलित उत्पीड़न की घटनाएं आए दिन बढ़ रही है ।
दलित अत्याचार को रोकने के लिए बनाए गए कानून को प्रभावी रूप से लागू करने पर ही अत्याचार पर अंकुश लगाया जा सकता है लेकिन कुछ जातीय संगठन द्वारा इस कानून को कमजोर बनाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं जो गलत है । अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक रवि प्रसाद मेहरडा सिविल राइट्स के प्रशासनिक आदेश के खिलाफ समता आंदोलन द्वारा दिया दिया गया न्यायिक वाद गलत है।
दातारामगढ़ एसडीम को सौंपा ज्ञापन में समाजसेवी नवदीप सिंह जाटोलिया ,कालू राम मेहरडा (बसपानेता) हनुमान प्रसाद रेगर ,जितेंद्र डांडिया सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।