बधाल- शहीद स्मारक पर नमन के साथ ही किया सरपंच पद के लिए नामांकन
समर्थकों में दिखा जबरदस्त उत्साह
बधाल /किशनगढ़ रेनवाल
ग्राम पंचायत चुनाव की सरगर्मियां तेज होती जा रही है ।
आज किशनगढ़ रेनवाल पंचायत समिति के अंतर्गत ग्राम पंचायतों के लिए सरपंच और वार्ड पंचों के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई।
ग्राम पंचायत बधाल से समाजसेवी विजय समोता ने गांव में बने शहीद स्मारक में नमन के साथ ही अपना नामांकन की घोषणा करी ।
सामोता के नामांकन पर समर्थकों के बीच जबरदस्त उत्साह देखा गया ।
गांव के लोगों ने बताया कि विजय समोता पंचायत के समुचित विकास के लिए सबसे योग्य उम्मीदवार में एक है।
किसान परिवार से संबंध रखने वाले विजय समोता की ग्राम पंचायत में मिलनसार छवि बताई जाती है।
28 अक्टूबर को होने वाले नामांकन में यह तय होगा कि बधाल गांव का अगला मुखिया कौन बनेगा।