आनंदपुरी थाने क्षेत्र के चार माह से फरार मोटर साईकिल चोरी अभियुक्त पकडे

आनंदपुरी थाने क्षेत्र के चार माह से फरार मोटर साईकिल चोरी अभियुक्त पकडे


छाजा आनंदपुरी बांसवाड़ा जनतंत्र आवाज रिपोर्टर राजदीप सिंह की रिपोर्ट


आनंदपुरी थाना क्षेत्र के 4/03/2020 को चौकी शेरगढ़ थाना आनंदपुरी से प्रार्थी हंसराज पिता देवीलाल कलाल निवासी शेरगढ़ को रात्री दो बजे घर के बाहर से पल्सर मोटर साईकिल को अज्ञात बदमाशों द्वारा चोरी की गई थी जिसमें सीआई कपिल पाटीदार द्वारा जिसे मे अज्ञात बदमाशों की गिरफ्तारी हेतु चौकी इन्चार्ज शेरगढ़ मय टीम गठित की गई थी उक्त टीम पतेरसी कि गई इस दौरान उक्त मोटर साईकिल चोरी के अभियुक्त अनिल पिता प्रभु उर्फ प्रभुलाल निवासी चोबीसा का पाडला व दिनेश पिता लक्ष्मण जाति भील निवासी धनपुरा थाना सदर क्षेत्र को गिरफ्तार कर मोटर साईकिल आर. जे 03 एस एम 6318 को बरामद की गई तथा अन्य वारदातों संलिप्तता के बारे में पुछताछ जारी है


टिप्पणियाँ