आनंदपुरी के छापरा तलाब शराब के नशे में पिता ने दो बेटों को तलाब मे फेंका, डूबने से मौत आरोपी पिता गिरफ्तार


छाजा आनंदपुरी बांसवाड़ा जनंतत्र की अवाज आनंदपुरी थाना क्षेत्र के छापरा गांव के तलाब मे गुरुवार सुबह दो बच्चों के शव मिले जिसमें मोके पर आनंदपुरी सीआई कपिल पाटीदार मय जाब्ता चन्दवीर सिंह चौहान एस आई, हैड कांस्टेबल मोहनलाल261 ,दशरथ कुमार हैड कांस्टेबल की सहायता से दोनों बच्चों के शव बरामद किए थे जिसमें बोडियातलाई निवासी गांव के1 राकेश डामोर 7 साल ,2 मुकेश डामोर थे मोके पर डिप्टी बागीदौरा गजेन्द्र सिंह राव भी उपस्थिति में बोडियातलाई गांव के लोगों के चर्चा की बुधवार को दोनों बच्चों को उसके पिता के साथ ही मोटरसाइकिल पर देखा गया था जो उसके पिता जगमाल उर्फ जग्गू को गुरुवार को डिटेन किया गया था व मनौवैज्ञानिक तरीक़े से पूछताछ की गई तो उसने जूर्म स्वीकार कर लिया तथा बताया कि उसके पांच बच्चे हैं जिसमें तीन लड़के, दो लड़कियां है उसके माता पिता बार बार उलाहना देते रहते थे कि पांच बच्चे पैदा कर दिये हैं तथा कमाना कुछ नहीं है उनको खिलायेगा कौन व बच्चों के आधार कार्ड भी नहीं बनाता है एवं आधार कार्ड बनाएगा तो राशन के गेहूं मिलेंगे जिसे राकेश वह मुकेश बुधवार शाम के दिन बच्चों लेकर मोटरसाइकिल से रवाना होकर पहले तो बीच रास्ते में शराब पी फिर ढोढीया मे बहन के वहां गया व वहां पर खाना खाया फिर उसके घर बोडियातलाई से जगमाल पर फोन आया कि बच्चों को वापस लेकर घर आ जाना आधार कार्ड सुबह बना लेगें जिसे पर जगमाल उर्फ जग्गू गुस्से में आ गया दोनों बच्चों को मोटरसाइकिल पर बिठाकर ढोढीया से अपने घर के रवाना हुआ तथा छापरा तलाब के पास दोनों को तलाब मे धक्का दे दिया वहां से अपने घर चला गया व गांव में जाकर मोटरसाइकिल का एक्सीडेंट होने व बच्चे तलाब मे गिरने का बहाना बनाया जिसे गांव वाले ने छापरा तलाब पर आकर तलाश किया लेकिन अन्धरे के कारण पता नहीं चला जिसे गुरुवार दोनों बच्चों निकाल जिसे पोस्टमार्टम के आनंदपुरी अस्पताल ले गये जिसे जगमाल के ससुर बोरवनिया निवासी कन्हैयालाल पारगी ने हत्या का प्रकरण दर्ज कराया जिसे जगमाल उर्फ गिरफ्तार कर लिया जिसे कोरोना संम्बन्धित स्कीनिग कर अभियुक्त गिरफ्तार कर लिया


टिप्पणियाँ