*
आबुरोड! अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् नगर मंत्री उर्वशी देसाई ने बताया की विद्यार्थी गणेश जी का आज सात दिन बाद विसर्जन किया गया ।
नगरमंत्री उर्वशी देसाई ने बताया कि पूर्व कार्यकर्ता प्रवीण जी शर्मा ने विद्यार्थी गणेश जी की आरती कर सभी कार्यकर्ताओं को संगठित रहकर कार्य करने के लिये प्रेरित किया।
विद्यार्थी गणेश जी के विसर्जन कार्यक्रम में ज़िला सह संयोजक दशरथ सुबंसा, नगर मंत्री उर्वशी देसाई, सहमंत्री विक्रम लोधा, लव खत्री, मीडिया प्रमुख नितेश सेनी, श्रीयूत अवस्थी, पिर्यांशु शर्मा, आयुष राठोर, चेतन कुमार, पारस कुमार, यश कश्यप आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।