के महापर्व के उपलक्ष पर बालगोपाल का जबरदस्त श्रृंगार किया और उनके स्वागत के लिए जबरदस्त तैयार की। श्री बिहारी जी के मंदिर को नई नवेली दुल्हन की तरह सजाया गया इस महापर्व का आनंद लेने के लिए श्रदालु की काफी भीड़ एकतत्र हुई श्रद्धालुओं को दर्शन करने के लिए कतार में खड़ा होना पड़ा इस अवसर पर मंदिर के पुजारी महंत मोहनदास शास्त्री, ऐनऐसयूआई इकाई अध्य्क्ष राजकीय ऐलबीऐस महाविद्यालय कोटपूतली के नरेश कुमार सैनी की बहिन अनिता सैनी, रिंकू सैनी, बबलू तिलक घाटी एंड पार्टी द्वारा अलौकिक सजावट की गई और भगवान श्री कृष्ण का जोरदार स्वागत किया गया।
श्री बिहारी दयालवाली मंदिर बानसूर अलवर में जन्माष्टमी