नुकसान पापड़ा में शहीद सुरेश बड़सरा की प्रतिभा को नुकसान पहुंचाया क्षेत्र के लोगों ने जताया रोष आज युवा टीम पचलंगी पहुंची पापडा शहीद स्मारक शनिवार रात को कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा शहीद सुरेश कुमार बड़सरा की प्रतिभा को नुकसान पहुंचाया।इस मौके पर युवा टीम पचलंगी के सभी पदाधिकारी और सदस्यो ने प्रशासन से गुहार लगाई ऐसे लोगों का पता लगा कर उनके ऊपर तुरंत कार्रवाई करें इस मौके पर युवा टीम के विजय टेलर, अशोक दास स्वामी, चांद मीणा, भूपेंद्र बबेरवाल, नेतराम पालीवाल,पिंटू जांगिड़, प्रदीप पीपलवा, प्रमोद शर्मा, मनु कालावत, राकेश नायक, अजित सैन, लोकेश चोधरी, महेंद्र योगी, टिंकू पालीवाल, प्रदीप पालीवाल,आदी लोग मौजूद रहे
शहीद प्रतिभा को असामाजिक तत्व न किया क्षतिग्रस्त पचलंगी युवा की टीम मौके पर