शाहपुरा थाना पुलिस ने 450 किलो पकड़ा नकली घी
जयपुर ग्रामीण से बड़ी खबर
एसपी शंकर दत्त शर्मा के निर्देशन में बड़ी कार्रवाई
मिलावटखोरों के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई करते हुए कसा शिकंजा
शाहपुरा थाना पुलिस ने 450 किलो पकड़ा नकली घी
पकड़ा गया नक़ली घी है सरस और नोवा ब्रांड का
पुलिस ने दो युवकों को किया गिरफ्तार
दोनों युवक अलवर से लेकर आए थे नकली घी
जयपुर, अलवर और आसपास के ग्रामीण इलाकों में खपाना था नकली घी
बदमाशों ने सीकर के थोई में बना रखी थी नक़ली घी बनाने की फ़ेक्ट्री
एसपी शंकर दत्त को मुखबिर से मिली थी सूचना
सूचना पर शाहपुरा में नकली घी से भरा हुआ ट्रक पकड़ा
पुलिस कर रही है दोनो आरोपियों से पूछताछ