सीकर शहर में लगातार बढ़ रहे करोना पोजेटिव की संख्या को देखते हुए प्रशासन आया हरकत में

 


 


 


सीकर शहर में लगातार बढ़ रहे करोना पोजेटिव की संख्या को देखते हुए प्रशासन आया हरकत में


 


बिना मास्क व सोशल डिस्डेन्स की पालना नही करने वालो दुकानदारों के खिलाफ प्रशासन ने की कार्रवाई,


 


एसडीएम गरिमा लाटा के नेतृत्व में चला अभियान ,पतासा की गली, जाट बाजार,तबेला मार्किट, में चला अभियान,


 


बाजार में दुकानदारों द्वारा सोशल डिस्डेन्स की पालना नही करने व मास्क नही लगा रखने वाले दुकानदारों के काटे चालान ,कई दुकानों को नोटिस लगाकर किया सीज,


 


अभियान के दौरान एसडीएम गरिमा लाटा, शहर कोतवाल कन्हैयालाल ,तहसीलदार रजनी, उधोग नगर थाना अधिकारी पवन चौबे,नगर परिषद की टीम सहित पुलिस रही रही मोजूद,,


टिप्पणियाँ